शक्तिनगर(सोनभद्र)। डॉ अंबेडकर विद्यालय शक्तिनगर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एस राम (सचिव ), प्रभुनाथ (पूर्व सह व्यवस्थापक), प्रदीप कुमार (प्रधानाचार्य ), विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं, अभिभावक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
जिसमें ध्वजारोहण एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के पश्चात बच्चों द्वारा परेड, देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए गए साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया
तथा मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र भारती द्वारा किया गया।