एनटीपीसी सिंगरौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

Muskan Rajpoot

August 15, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, शक्तिनगर में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना के कार्यकारी निदेशक संदीप नायक ने ध्वजारोहण किया एवं सीआईएसएफ के जवानों, स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसमें परिसर स्थित विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए एवं सभी ने सीआईएसएफ जवानों के साथ कदमताल कर मनमोहक परेड की प्रस्तुति की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया गया एवं एनटीपीसी की उपलब्धियों से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया।

इसके पश्चात क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें समूह नृत्य की मनमोहक झलकियाँ देखने को मिलीं। प्रतिभागी विद्यालयों में बाल भवन, संत जोसेफ विद्यालय, अंबेडकर विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, विवेकानंद वरिष्ठ व प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय इंटर कॉलेज शामिल रहे।

समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कर्मचारियों को अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिनमें पावर एक्सेल अवार्ड, एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर, डिपार्टमेंटल एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर, मानवीयता पुरस्कार, हेल्थ चैंपियन अवार्ड, एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड, बीई विभाग पुरस्कार तथा उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार शामिल रहे।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। इसके साथ एनटीपीसी सिंगरौली प्लांट सेवा भवन पार्क, प्रशासनिक भवन, बाल भवन, टाइनी टोट्स स्कूल, सीआईएसएफ़ यूनिट ऑफिस एवं संजीवनी चिकित्सालय में भी राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया।


स्वतंत्रता दिवस समारोह में जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), डॉ एस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीआईएसएफ़ कमांडेंट, विवेक आर्य, सभी विभाग प्रमुख, वनिता समाज की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु, वीर जवान, बच्चें एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी परिवार सहित सम्मिलित होकर राष्ट्रीय पर्व गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया।