शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर के प्रांगण में 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतन्त्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि रही विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान और झंडा गीत के समवेत स्वर से समस्त प्रांगण गुंजायमान हो उठा।अपने संबोधन वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने सभी को आजादी के महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सच्ची देशभक्ति वही है जो हम अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए करेंगे,आजादी के महत्व को समझते हुए हम सभी को सच्चा कर्मवीर और कर्मयोगी बनना होगा।
विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर देशप्रेम का परिचय दिया और भारत माता के स्वर से पूरा वातावरण ध्वनित हो उठा। प्रभात फेरी का नेतृत्व विद्यालय प्राचार्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध देशभक्ति कार्यक्रमों की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुति सहित, रोल प्ले, माध्यमिक संभाग के विद्यार्थियों के भाषण,समूहगान, नृत्य प्रस्तुति शामिल थे। ज्ञात हो कि दिनांक 2 से 15अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया और सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों ने सहर्ष प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र शुक्ला और श्रीमती वाग्मिता सिंह के नेतृत्व में स्नेहा और गीतांजलि ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिंह (पीजीटी वाणिज्य) द्वारा दिया गया।