शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 91वीं बटालियन द्रुत कार्य बल, बिजनौर (लखनऊ) द्वारा 30 सितम्बर 2025 को सिविक एक्शन एवं आउटरीच कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कावा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निरुपमा ओझा की अध्यक्षता में मोहनलालगंज स्थित डॉन बॉस्को आसालायम (बाल गृह) में सम्पन्न हुआ।
अपने संबोधन में श्रीमती निरुपमा ओझा ने कहा कि “आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उज्जवल भारत के निर्माण के लिए बच्चों को मानसिक विकृतियों से ऊपर उठकर शिक्षा और संस्कारों के मार्ग पर चलना होगा। समाज के हर बच्चे के लिए सुरक्षित और सहायक वातावरण जरूरी है।”
उन्होंने समाज से आह्वान किया कि आसालयम जैसे बच्चों के विकास में सक्रिय योगदान दें। साथ ही भरोसा दिलाया कि बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए भविष्य में भी निरंतर प्रयास होते रहेंगे।
शिक्षा सामग्री वितरित, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान आसालयम के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां, पानी की बोतलें और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं और उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर 91वीं बटालियन द्रुत कार्य बल के वरिष्ठ अधिकारी शमयंक तिवारी (द्वितीय कमान अधिकारी), अरुण कुमार तिवारी (उप कमांडेंट) समेत अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, महिला कर्मी और जवान मौजूद रहे।
91वीं वाहिनी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से “संवेदनशील पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा” के आदर्श वाक्य को सार्थक करते हुए समाज में एकजुटता और परोपकार का संदेश दिया।







