सोनभद्र। विकास खण्ड म्योरपुर एवं बभनी के ब्लॉक सभागार में दिनांक 04 अगस्त 2023 को खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव द्वारा महिलाओं के संचलित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, स्वाधार गृह, वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, विधवा पुत्री विवाह अनुदान आदि योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्शरशिप योजना, जनपद में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं व बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल तस्करी व दत्तक ग्रहण के बारे में चर्चा किया गया।
जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के सभी ब्लाकों में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकें आहुत करायी जा चूंकि है। ग्राम व वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आहूत कराये जाने हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गयी है,उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी,ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यतकर्ता व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।