*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना रुधौली पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद किया गया!*
थाना रुधौली पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला उम्र 19 वर्ष थाना रुधौली जनपद बस्ती को सकुशल बरामद किया। दिनाँक- 06.06.2023 को थाना स्थानीय पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री दिनाँक- 05.05.2023 सुबह घर से बिना बताए कही चली गई है प्राप्त सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश में लगा दिया गया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिस गुमशुदा महिला की तलाश पुलिस कर रही है वह महिला बस्ती बडेबन में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह व महिला आरक्षी मीनाक्षी चौरसिया के साथ मौके पर पहुँचे तथा उक्त महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0श्रीराम सिंह थाना रुधौली जनपद बस्ती ।
2. का0 नर्वदेश्वर यादव, व म0.आ0 मीनाक्षी चौरसिया थाना रुधौली जनपद बस्ती ।