शराब के लिऐ पैसे न देने पर एक व्यक्ति के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट, गंभीर हालत के चलते घायल हुआ रिफर

Mohd Faiz

September 24, 2023

शराब के लिऐ पैसे न देने पर एक व्यक्ति के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट, गंभीर हालत के चलते घायल हुआ रिफर

रविवार को महरौनी निवासी रामकुमार भोडेले नाम के व्यक्ति के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति महरौनी से बस से टीकमगढ़ की ओर आया हुआ था और जब वह जैसे ही पीजी कॉलेज गणेश मंदिर के पास बस से उतरा, तभी विक्की और उसके अन्य साथी कुल आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी और उसे अधमरा कर पास में स्थित बावड़ी में फेंक दिया अपराधी युवक की हत्या करना चाहते थे लेकिन वह अपने इस इरादे में सफल नहीं हुए वहीं पीड़ित शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और उस, व्यक्ति के सर में और हाथ में गंभीर चोट बताई जा रही है, घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजन घायल व्यक्ति को कोतवाली थाने ले गए जहां से पुलिस ने उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां उसका उपचार किया और उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो नाम दर्ज़ वा दो अज्ञात पर 327, 323 , 294 , 506,34 , इन धाराओं में किया मामला दर्ज