ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर की बहू की हत्या करने के लगे आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mohd Faiz

September 27, 2023

ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर की बहू की हत्या करने के लगे आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निवाड़ी जिले में ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर की बहू की हत्या करने के लगे आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला सिमरा थाना क्षेत्र के बोडेरा गांव का है जहां गांव के कृपाराम कुशवाहा ने अपनी 28 वर्षीय बहू गायत्री कुशवाहा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जहां घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है, वहीं मृतिका के भाई का कहना है कि 4 दिन पहले ही गायत्री कुशवाहा मायके से ससुराल आयी थी, जहां उसका ससुर कृपाराम कुशवाहा आये दिन पैसों की मांग करता था और पैसे देने से मना करने कृपाराम ने गायत्री कुशवाहा पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। वही इस मामले में घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे पुलिस एफएसएल प्रभारी का कहना है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या हुई है, जिसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।