*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*संचारी रोग से बचाव हेतु ब्लाक कप्तानगंज में की गयी साफ-सफाई!*
कप्तानगंज बस्ती- संचारी रोग के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए विकासखण्ड कप्तानगंज परिसर में साफ – सफाई कराई गई । सहायक विकास अधिकारी सहज राम के निर्देशन में समस्त सफाई कर्मचारियों ने पूरे ब्लाक परिसर की साफ सफाई किया और पूरे ब्लाक परिसर को साफ सुथरा बनाया । आप जानते हैं कि अधिकतर रोग गन्दगी से होता है वर्तमान समय में डेंगू के मरीजों की संख्या पूरे देश में बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण चारों तरफ फैली गन्दगी है चारों तरफ फैली हुई गन्दगी पर हम सब ध्यान नही देते हैं गन्दगी से मच्छरों का विकास होता है जो अनेक रोगों को बढ़ाने में सहायता करते हैं । इन्ही सब को देखते हुए सहायक विकास अधिकारी सहज राम ने ब्लाक परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को ठीक कराया गया और बताते चलें कि सहायक विकास अधिकारी सहज राम ने कहा कि क्रमवार सभी गांव में विशेष सफाई अभियान चलाकर ब्लॉक को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए इस दौरान साफ सफाई में सफाई कर्मचारी राम प्रकाश चौधरी असलम अंसारी प्रदीप कुमार विजय वर्मा आदि रहे!