भाजपा अगर दबाव बनाएगी तो जनता करेंगी यादवेंद्र सिंह का प्रचार -सुषमा सिंह
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया है कि भाजपा शासित राज्य असम की पुलिस को मुहरा बनाकर जिस तरह से भाजपा के नेताओं ने शाजिस के तहत टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह के चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड़यंत रचा है वह सब भाजपा की हार की घबराहट है क्योंकि इधर दिनांक 12 अक्टूबर को शाश्वत सिंह को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने की खबर फैली उधर भाजपा ने षड्यंत पूर्वक 13 अक्टूबर को शाश्वत सिंह को किसी मामले में फंसाने की साजिश कर ली। तांकि शाश्वत सिंह चुनाव लड़े तो उन पर कार्यवाही की जाए। साथ ही उक्त मामले के जो मुख्य आरोपी है वह असम राज्य के नजदीकी इलाके के हैं यहां असम पुलिस पहुँची नहीं और कांग्रेस प्रत्याशी के घर मात्र 5 दिन के अंदर की पहुंच गई। इससे यह साफ-साफ सिद्ध होता है कि यह सब भाजपा की मिली भगत से हो रहा है। आप सभी के साथ ही कहा गया कि प्रेस वार्ता के माध्यम से टीकमगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से बताना हैं कि आपको डरना नहीं है। इस दौरान प्रेस बरता के दौरान मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, सासबत सिंह बुंदेला सहित कई कार्यकर्ता एवं पत्रकार मौजूद रहे