शहीद दिवस के अवसर पर किया गया पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन
आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस लाइन टीकमगढ़ में शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा विगत पिछले वर्ष देश में शहीद हुए 188 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व सूबेदार उत्तम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, डीएसपी महिला सेल श्री मनमोहन सिंह बघेल, डीएसपी श्री दिलीप पांडे, एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।