प्रयागराज

Published on: 27-11-2023

छोटे पशुओं के रहने के लिए बनाए गए आशियाना

समाजसेवी अभिलाष केसरवानी जी के द्वारा पशुओं की रखरखाव एवं उनकी सुरक्षा हेतु छोटा आशियाना बनाने की शुरुआत मुट्ठीगंज क्षेत्र से की गई समाजसेवी अभिलाष केसरवानी ने बताया कि इस आशियाना में कुत्ता ,बिल्ली ,बंदर आदि अन्य छोटे पशुओं के लिए अलग-अलग आशियाना तैयार किया गया है जिसमें उनको भोजन पानी और सुरक्षित रहने की व्यवस्था की गई है और यह आशियाना प्रयागराज महानगर के सभी वार्ड एवं मोहल्ले में लगभग 500 पशुओं के हेतू छोटे आशियाने बनाने की तैयारी की जा रही है अभी उन्होंने लगभग 20 आशियाना बनाए हैं
इस कार्य में उनके साथ विभूति सिंह,प्रशांत कुमार भारतीय,दीपक कुमार लग रहे
भवदीय
अभिलाष केसरवानी

Follow Us On Social Media