जमशेदपुर (झारखंड)। दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरूण जोशी और इस्टर्न रेलवे के जोनल मेंबर राकेश मिश्रा ने आज संयुक्त रूप से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां यात्री सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। स्टेशन पर खाने-पीने की दुकान व काउंटर पर जाकर वस्तुओं के कीमतों की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर तैयार है। पार्सल कार्यालय के पास उसके शुरू नहीं होने के कारणों पर अधिकारियों से सवाल किया गया।
यात्रियों से बातचीत के क्रम में यह पता चला कि बर्मा माईंस के इंट्रेस गेट के सामने सडक के जर्जर होने के कारण बारिश के समय जल जमाव होने से यात्रियों को कठिनाई होती है। स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में देखी गई कमियों में सुधार के लिए जेडआरयूसीसी के सदस्यों द्वारा रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही।
जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 में सुधा के एक स्टॉल में अमूल का उत्पाद बेचा जा रहा था। यह देख समिति के सदस्यों ने दुकानदार को फटकार लगाईं और जुर्माना वसूला। एक एएच व्हीलर और स्टॉल नंबर छह से भी जुर्माना वसूला गया। वहीं, स्टॉल नंबर 7 में एक्सपायरी ब्रेड पाया गया, जिसके बाद सदस्यों ने स्टॉल को सील करने का निर्देश दिया। इस स्टॉल में जो कर्मचारी मौजूद था उसके पास न ही कोई मेडिकल का पेपर मिला और न ही कोई पहचान पत्र सुधा और एक्सपायरी ब्रेड बेचने वाले स्टॉल पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया।
स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जेडआरयूसीसी सदस्यों के साथ स्टेशन मास्टर रघुवंश जी, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एस के तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जीतेन्द्र राय और कमर्शियल से शशि कुमार भी उपस्थित थे।