Latest News

रोहित के सपने भी होंगे पूरे जब मिलेगी उन्हें नई साइकिल, आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रोहित को साइकिल खरीद के लिए मिला चेक

Follow

Published on: 13-12-2023

पलामू (झारखंड)। पलामू जिले के पाटन प्रखंड के कोरियाडीह खुर्द के राजकीयकृत हीरानंद लक्ष्मी 10+2 उच्च विद्यालय, किसुनपुर पाटन के छात्र रोहित कुमार सिंह को अब पढ़ाई पूरा होने का सपना साकार होता दिख रहा है। 4500 रूपये के चेक मिलने से रोहित के चेहरे की खुशी से ऐसा लगा मानो उसके भाग्य के सास्ते खुल गये हों। यह सब राज्य सरकार की पहल और स्थानीय प्रशासन के प्रयास से सफल हुआ है। रोहित उक्त विघालय में कक्षा 9वीं में अध्यनरत हैं।

रोहित एक बहुत ही होनहार छात्र हैं, लेकिन आर्थिक तंगी तथा बायें पैर में दिक्कत होने कि वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी स्थिति को देख उनकी समस्याओं को भी समझा जा सकता है। उनके घर से उनके विद्यालय की दूरी करीब साढ़े तीन किलोमीटर से भी अधिक है। इतनी दूरी पैदल तय कर उन्हें विद्यालय पहुंचना पड़ता है। इस दौरान उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। रोहित के पिता मजदूरी करते हैं, इसके बाद भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। रोहित भी हार नहीं मानी।

वह नियमित रूप से विद्यालय जाता रहा। रोहित एवं उनके पिता को सरकार द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने ही पंचायत में शिविर लगने की जानकारी मिली। साथ ही निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के बारे में भी अपने पंचायत के मुखिया से पता चला। फिर क्या था, रोहित पूरे उत्साह व आत्मबल के साथ शिविर में आ पहुंचा और नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदन किया।

शिविर में ही ऑन-स्पॉट उसके आवेदन को निष्पादित करते हुए उसे निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500 रूपये का चेक सांकेतिक रूप से प्रदान किया गया। चेक मिलते ही रोहित के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। रोहित ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

साइकिल मिल जाने के कारण उसके परिवार में हर्ष का माहौल है। रोहित ने यह भी बताया कि बेहतर शिक्षा ग्रहण कर उसके मन में अध्यापक बनने की चाहत है। अध्यापक बनकर वह सुशिक्षित समाज का निर्माण करेगा और कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका अदा करेगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel