शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल में परम कारुणिक प्रभु येशु की याद में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना की प्रस्तुति से हुई।
जिसमें प्राणिमात्र के कल्याण का निवेदन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों ने ‘झिंगल बेल’ गाने पर झूमते हुए नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को प्रसन्न कर दिया।
प्रभु येशु के जन्मवृत्त पर आधारित नाट्यमंचन द्वारा छात्रों ने दया की मूर्ति के जन्मोत्सव को नाटकीय ढंग से प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। क्रिसमस गीत छात्रों नवनीत, प्रणव, दिव्य, गौरव, यश, सुमित एवं टीम ने शिक्षक टाइटस क्रास्टा के निर्देशन में गाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने अपने क्रिसमस संदेश में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु येशु मानवता के प्रतिनिधि, क्षमामूर्ति, विधवाओं व गरीबों के उद्धारक रहे उन्होंने जीवनपर्यंत मानवता एवं भाईचारे का संदेश दिया।
उन्होंने सकल जगत का कल्याण के लिए जन्म लिया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत व राहुल कुमार ने किया जिसमें सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।