माघ मेले में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज- अभिषेक गुप्ता
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी प्रयागराज डा शारदा प्रसाद के निर्देशन में माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के इलाज के लिए संचालित चार आयुर्वेदिक चिकित्सालयों मे चिकित्सा कार्य प्रारम्भ किया गया।
आरोग्य देवता भगवान धन्वंतरि के स्तुति के साथ स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ हुआ।
डा शारदा प्रसाद ने बताया कि माघ मेले में सेक्टर 4 में काली मार्ग उत्तरी पटरी, सेक्टर 3 में रामानंद मार्ग अ, सेक्टर 5 में नगवासुकी मार्ग एवं अन्नपूर्णा मार्ग में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ आयुर्वेदिक दवाएं निःशुल्क दी जाएंगी।
इस अवसर पर डा शारदा प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र कुमार, डा अशोक कुशवाहा, डा अवनीश पाण्डेय, डा ज्योतिर्मय सिंह, डा पवन कुमार मिश्र, डा कामता प्रसाद, डा सुमन कुशवाहा, डा जय प्रकाश, फार्मासिस्ट सतीश दुबे, राजकुमार मिश्र, मुक्तेश मोहन शुक्ला एवं स्टॉफ मौजूद रहे।