Latest News

जिला समहारणालय सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई

Follow

Published on: 19-01-2024

शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोज झा

जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक सह राज्य के यशस्वी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के प्रतिनिधि के रूप में मनोज झा बैठक में शामिल हुए। बैठक में मनोज झा के द्वारा सोनारी दोमुहानी को जिला स्तरीय पर्यटन स्थल की सूची में शामिल करने एवं विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

बैठक में मनोज झा ने दोमुहानी के महत्व को बताते हुए कहा कि दोमुहानी खरकाई एवं स्वर्णरेखा नदी के संगम का पवित्र संगम स्थल है जहाँ अनेक धार्मिक कार्य एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उक्त स्थल को विकसित करने के लिए माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने निजी स्तर से लगभग तीन किलोमीटर नदी तट का समतली कारण कर घाट को जुहू- चौपाटी सा भव्य, मनोरम और रामणिक बनाया है।

उक्त स्थल राज्य के पर्यटन स्थल में शामिल किए जाने की सारी आहर्ता पूर्ण करती है अतः राज्य सरकार को वर्णित स्थल को जिला स्तरीय पर्यटन स्थल सूची में सामिल किये जाने हेतु अनुशंसा भेजा जाना चाहिए। जिस पर बैठक में शामिल पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel