Latest News

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Follow

Published on: 24-01-2024

समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को पठन-पाठन की सामग्री प्रदान किया गया

जमशेदपुर (झारखंड)। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि बाल लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता परिवर्तन करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । भारतीय समाज में पुत्र के प्रति वरियता और बेटियों के प्रति भेदभाव की समस्या पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। दहेज के सामाजिक मानक, पितृसत्तामक आदि नकारात्मक सोच को बदलने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जागरूकता रथ जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करेगा।

यह अभियान बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने एवं बेटियों को बचाने, बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करेगा। बालिकाओं को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इनके प्रावधानों की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी ।

इस अवसर पर समाहरणालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया तथा उप विकास आयुक्त द्वारा सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई। उन्होने अपने संबोधन में बालिकाओं से अपील किया कि बाल विवाह रोकथाम को लेकर मुखर आवाज बनें, अपने आसपास किसी के बाल विवाह की जानकारी मिले तो विद्यालय के शिक्षक के माध्यम से नजदीकी थाना को सूचित करें। मौके पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा व भेद-भाव को समाप्त करने हेतु सभी को शपथ दिलाया गया।

मौके पर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलओ उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel