देश मन रहा है 75वां गणतंत्र दिवस,टीकमगढ़ कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

Mohd Faiz

January 26, 2024

देश मन रहा है 75वां गणतंत्र दिवस,टीकमगढ़ कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।टीकमगढ़ में भी मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां टीकमगढ़ कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया परेड की सलामी ली इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया। राष्ट्रीय पर्व पर यहां आकर्षक परेड का आयोजन किया तो वहीं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गई। स्कूली बच्चों द्वारा पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पुलिस व जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवकोलन किया गया। आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कृत करने के साथ समारोह का समापन किया गया