75वे गणतंत्र दिवस पर दिब्यांगों ने फहराया झंडा

सद्दीक खान

January 27, 2024

75वे गणतंत्र दिवास के शुभ अवसर पर सरकारी बिल्डिंग कांशीराम आवास योजना देवघाट झलवा प्रयागराज में राष्ट्रीय दिब्यांग मोर्चा एवम कांशीराम आवास योजना के अध्यक्ष श्री लवलेश सिंह ने अपने दिब्यांग साथियो एवम स्थानीय लोगो के साथ झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान का गान किया गया एवम अमर शहीदों के नाम गगन भेदी जयकारों के नारे लगाए गए एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम, धूम धाम से प्रस्तुत किए गए ।प्रयागराज में ये कार्यक्रम विगत 12वर्षो से दिब्यांगो के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमे राजनेता से लेकर समाज सेवी तक के लोग उपस्थित रहते है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आवासीय कॉलोनी के लोगो आनंद एवम उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में वार्ड नम्बर 35के पार्षद प्रतिनिधि रामलोचन शाहू, अध्यक्ष लवलेश सिंह, रिटायर्ड कैप्टन आर यन सिंह, रिटायर्ड सी ओ अशोक चौहान सिंह, पूर्व पार्षद चंद्र भूषण सिंह, महिला मोर्चा की सदस्य काजल देवी, राजकुमारी जी, समाज सेविका सावित्री सिंह, लव सिंह अध्यापक, प्रमोद कुमार सिंह अधिवक्ता, संतोष कुमार पांडेय,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी जी, आदित्य सिंह, संस्कार की समाजसेविका रचना देवी, दिब्यांग अजय कुशवाहा  ,माता प्रसाद, कंधई लाल भारतीय, केदार नाथ,रोहित शाहू गुरमीत सिंह बेदी, रीना, रेनू,कमला पटेल, अनीता, नाज खान, आदि लोग उपस्थित थे।