कोरबा (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि बालको प्रबंधन के खिलाफ मनमानी की शिकायत फिर से एक बार सामने आई है आईटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार साहू ने तहसीलदार को लिखित शिकायत करते हुए प्रबंधन के ऊपर नियमों को ताक पर रख कार्य करने का आरोप लगाया है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240131_013615-750x1024.jpg)
कई बिंदुओं पर किए गए शिकायत में उन्होंने नियम विपरीत शासकीय भूमि पर कार्य करने का उल्लेख किया है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240131_013621-750x1024.jpg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240131_013628-777x1024.jpg)
शिकायत के आधार पर तहसीलदार ने पटवारी को आवेशित करते हुए स्थल जांच प्रतिवेदन पंचनामा प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20221001_233045-4-1024x868.jpg)