शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत असनहरा में गांव की समस्या,गांव में समाधान के तहत लगा चौपाल!
- चौपाल में सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनी गई जन समस्याएं
- ग्राम प्रधान राम धीरज के विकास कार्यों की चौपाल में हुई सराहना
कप्तानगंज बस्ती– बस्ती जिले के विकासखंड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत असनहरा में प्रशासन जनता के द्वार के अन्तर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान का आयोजन ग्राम पंचायत में हुआ । ग्राम पंचायत चौपाल के मुख्य अतिथि प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने चौपाल कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत चौपाल लगाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण करना है । चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण होने से गांव वासियों को घर बैठे बिना किसी खर्च के सुविधा मिल रही है । चौपाल में ग्राम पंचायत असनहरा के ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में शिकायत किया । कुछ समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा कर दिया गया और कुछ जनसमस्याओं का निस्तारण जल्द ही करने का आश्वासन संबंधित विभाग द्वारा दिया गया । तेज तर्रार जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राजस्व संबंधी विवादों का निस्तारण राजस्व चौपाल लगाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएं क्योंकि ग्राम पंचायतों में अधिकतर विवाद राजस्व संबंधी रहते हैं । चौपाल में ग्राम प्रधान राम धीरज के द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये विकास कार्यों की सराहना हुई । और ग्राम प्रधान राम धीरज ने समस्त ग्राम वासियों से इसी प्रकार ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की गयी । ग्राम चौपाल में पशु चिकित्सा विभाग , पंचायत विभाग , सिचाई विभाग , राजस्व विभाग , कृषि विभाग से अंजनी यादव ,बाल विकास विभाग , आदि सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । ग्राम पंचायत चौपाल में खंड विकास अधिकारी , प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल , एडीओं पंचायत श्याम बिहारी , सचिव आरती सिंह , ग्राम प्रधान राम धीरज , प्रधान प्रतिनिधि गौतम , प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय असनहरा , रोजगार सेवक निशा देवी , पंचायत सहायक मुकेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी एवं समस्त ग्रामवासी चौपाल में उपस्थित रहे ।