■ अभियान के तहत जिले में 1068687 लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं
■ जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने किया रवाना
रामगढ़ (झारखंड)। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने शुभारंभ सदर अस्पताल रामगढ़ से किया मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री शीलवन्त कुमार भट्ट, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद नजारत उपसमाहर्ता श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज सहित अन्य अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ फाइलेरिया रोधी दवाइयां खाकर अभियान का शुभारंभ किया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा उपायुक्त को 10 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने हेतु तैयार माइक्रो प्लान आदि की जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित अन्य सभी अधिकारियों, चिकित्सकों आदि को लोगों को अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने अपने बचपन में फाइलेरिया रोग से संबंधित मामले का जिक्र करते हुए सभी को फाइलेरिया रोग से बचाव को लेकर जागरूक किया। साथ ही उन्होंने रोग से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने का भी कार्य किया। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के पहले दिन उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ में सेल्फी अभियान में हिस्सा लिया वहीं लोगों को फाइलेरिया रोग एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।