खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर की गई कार्यवाही

Mohd Faiz

February 13, 2024

खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर की गई कार्यवाही

कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशों के पालन मेंखनिज विभाग टीकमगढ़ द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमले द्वारा आज गोपनीय तरीके से दिगौडा के आसपास आकस्मिक जांच की गई जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली फार्मट्रेक को खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया।
कार्यवाही के दौरान वाहन चालक शिवराज पिता जब्लू कुशवाहा निवासी धामना द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक शीलेंद्र राजा बुंदेला निवासी धामना है। वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई अभिवाहन पास प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन को सहायक खनिज अधिकारी द्वारा जप्त कर पुलिस अभिरक्षा हेतु थाना दिगौड़ा में रखा गया। इसके पश्चात जांच में पुनः एक ट्रैक्टरट्रॉली जॉन डियर मॉडल में रेत खनिज का बिना अभिवाहन पास अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। मौके पर वाहन चालक संजू प्रताप वृंदावन लोहार निवासी सैराई द्वारा खनिज अमले को देखकर ट्रैक्टर ट्राली को लिधौरा रोड पर तेजी से भगाया गया परंतु खनिज अमले द्वारा लगभग 2 किलोमीटर पीछा करके ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन के मालिक गजेंद्र ठाकुर निवासी सैराई है। दोनों वाहनों के अवैध परिवहन प्रकरण तैयार कर निराकरण हेतु कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
खनिज अमले में सहायक खनिज अधिकारी कुलदीप जैन सिपाही महेंद्र बुंदेला, पुष्पेंद्र खरे तथा ड्राइवर राजेश चढार शामिल रहे।