Latest News

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर सदर प्रखंड से तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर का किया शुभारंभ, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद

Follow

Published on: 21-02-2024

जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, गुब्बारे उड़ाकर शिविर के सफल आयोजन का दिया सन्देश

सभी प्रखंडों में बीडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में आयोजित हुआ पंचायत स्तरीय शिविर

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की पहल पर जिले में तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 20-22 फरवरी तक आयोजित इस पंचायत स्तरीय शिविर का शुभारंभ जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन कर किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सीओ श्री मनोज कुमार, बीडीओ सुधा वर्मा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती कविता परमार, प्रखंड प्रमुख पानो सोरेन, उप प्रमुख शिवलाल हांसदा, पंसस किशोर कुमार सिंह उपस्थित रहे ।

इस मौके पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि 20 से 22 फरवरी तक आयोजित पंचायत स्तरीय कैम्प में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण अपना आवेदन जमा करें । उन्होने बताया कि 22 फरवरी के बाद भी प्रखंड कार्यालयों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे लेकिन उसका इंतजार नहीं करें, प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मी आपके पंचायत आकर आवेदन जमा करा रहे हैं तो इस अवसर का लाभ उठायें । इस तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर में ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया राज्य सरकार द्वारा उम्र सीमा में परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब 50-60 वर्ष आयुवर्ग की सभी महिलाओं समेत अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एक भी योग्य लाभुक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे जाएं। उन्होने आवेदन को भरने में ग्रामीणों का सहयोग करने, जरूरी दस्तावेज की सही सही जानकारी देने की बात कही । साथ ही समयबद्ध रूप से प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर ऑनलाइन इंट्री कराने का निर्देश दिया जिससे लाभुकों को योजना का लाभ तत्काल दिलाया जा सके।

तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर के पहले दिन लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ के साथ आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में आगामी दो दिनों के शिविर को लेकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को योजना के संबंध में जागरूक करते हुए आवेदन प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए । पंचायत शिविर का समय 12:00 बजे मध्यान्ह से 4:00 बजे अपराह्न तक होगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel