ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0021-1024x768.jpg)
शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में दिनांक 23 फरवरी 2024 को केंपस प्लेसमेंट के लिए आईसीआईसीआई बैंक की एक संयुक्त टीम द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0025-1024x460.jpg)
यह आयोजन स्थाई (कंपनी पेरोल) पद रिलेशनशिप मैनेजर के लिए किया गया है। टीम के असिस्टेंट मैनेजर अजीत सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभागियों को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0030-1024x768.jpg)
पहला चरण निबंध लेखन, दूसरा चरण मनोवैज्ञानिक टेस्ट और तीसरा मानव दृष्टि शामिल है। इस आयोजन में लगभग 100 छात्रों ने सहभागिता किया। इसमें क्वालीफाइंग प्रतिभागियों का अगले चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार ऑनलाइन के माध्यम से होगा।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0024-460x1024.jpg)
साक्षात्कार में क्वालीफाई छात्रों का चयन किया जाएगा और उनको रिलेशनशिप मैनेजर पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा। संयुक्त टीम में आइसीआइसीआइ बैंक के हिमांशु द्विवेदी (असिस्टेंट मैनेजर),अजीत सिंह (काउंसलर) एवं लवप्रीत कुमार (सीनियर रिसोर्स पर्सन) शामिल थे।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0022-1-1024x460.jpg)
संस्था के प्रभारी डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर वाराणसी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एनटीपीसी कैंपस के तीन छात्रों का चयन हो चुका है। चयनित छात्रों में अविनाश सिंह, अनयपुरी और कशिश जैन का नाम शामिल है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0021-1-1024x768.jpg)
केंपस प्लेसमेंट के लिए हुए आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ प्रदीप यादव ने कहा कि इस कैंपस प्लेसमेंट से जहां हमारे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा वहीं उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन डॉ दिनेश सोनकर द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं प्लेसमेंट ड्राइव के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक डॉ मानिकचंद पांडे ने किया।