सड़क पर स्टंट करना दो नाबालिको पढ़ा महंगा,ट्रैफिक प्रभारी केके पटेल ने पीछा कर जप्त किया वाहन

Mohd Faiz

February 24, 2024

सड़क पर स्टंट करना दो नाबालिको पढ़ा महंगा,ट्रैफिक प्रभारी केके पटेल ने पीछा कर जप्त किया वाहन

शहर के व्यस्ततम पर दो नाबालिक स्टंट कर रहे थे तभी वहां से ट्रैफिक प्रभारी कैलाश कुमार पटेल गुजरे और उन्हें रोकने का प्रयास किया इसके बाद उन नाबालिकों द्वारा तेज़ रफ्तार में भागना प्रारंभ कर दिया तो वहीं उनके पीछे यातायात प्रभारी जो स्वम गाड़ी चला रहे थे उनके द्वारा उनका पीछा किया गया काफी दूर पीछा करने के बाद उन लोगों को रोका गया और उनकी गाड़ी को जप्त कर लिया गया साथ ट्रैफिक प्रभाव के द्वारा उनसे कहा गया कि जब आप स्टंट कर रहे थे तो पुलिस द्वारा रोका गया तो आप क्यों नहीं रुके इस तरीके से जो गाड़ी आपके द्वारा चलाई गई जिससे आगे कोई भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी इसके चलते प्रभारी द्वारा उनके वाहन को जप्त कर लिया गया यातायात प्रभारी द्वारा स्टंट करने वालों को पीछा कर कार्रवाई की गई है