अवैध विस्फोटक पदार्थ जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Mohd Faiz

February 24, 2024

अवैध विस्फोटक पदार्थ जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ संग्रह, विक्रय, एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंचमपुर रोड पर आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र भदु लोधी निवासी सकरया खिरक नादिया थाना दिगौड़ा को मोटरसाइकिल पर अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करते हुए पाए जाने पर उससे अवैध 50 डेटोनेटर सेल, 50 ईडी कैप एवं एक मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 48/24 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए) (बी) के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक श्री राम सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक ताजुद्दीन, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक सत्येंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।