JAMSHEDPUR: महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड श्री सी पी राधाकृष्णन का 26 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला में होगा आगमन, 26 एवं 27 फरवरी को अलग अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Manindar Manish

February 26, 2024

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण, उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

जमशेदपुर (झारखंड)। महामहिम राज्यपाल, झारखंड श्री सी पी राधाकृष्णन 26 एवं 27 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला में आयोजित अलग अलग स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने 26 के कार्यक्रम को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 26 को ही अपराह्न में महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड अन्नामृता फाउंडेशन, रामदास भट्ठा, रानी कुदर रोड के एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड 26 फरवरी को जिला में रात्रि विश्राम के पश्चात 27 फरवरी को अल्कोर होटल जमशेदपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिला के वरीय पदाधिकारियों ने यहां भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।