अज्ञात व्यक्ति पर प्लास्टिक की क्रेट में आग लगाने का लगा आरोप
मोहम्मद जमील राईन तनय मरहूम करामत राईन आयु 51 वर्ष निवासी वण्डर प्ले स्कूल के सामने, दीक्षित मुहल्ला, के द्वारा बताया गया है कि बह एक गरीब मजदूर पेशा व्यक्ति हैं और प्रार्थी फल-फ्रूट का फुटकर व्यापार करता रहता है, प्रार्थी के दरवाजे के पास प्लास्टिक की क्रेट लगभग 100 नग खाली रखी रहती है।
यह कि घटना दिनांक 26-02-2024 की मध्य रात्रि को कुछ शरारती एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा प्रार्थी के दरवाजे पर क्रेट में आग लगा दी है, जिससे प्रार्थी की क्रेट जल गयी है, और मोटर साईकिल के चका में आग लग गयी, और टैक्सी भी वहां पर थी, प्रार्थी को जब आग की जानकारी मिली तो वह घबड़ाकर लगभग रात्रि 1.00 बजे जैसे-तैसे मोटर साईकिल के पहिये की आग बुझाई फिर क्रेट के पास गया लेकिन आग अधिक होने के कारण लगभग एक लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है प्रार्थी द्धारा कोतवाली में शिकायत सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है