Latest News

सरकार गठन के बाद सभी को पेंशन देने का कार्य सर्वजन पेंशन योजना के तहत हुआ, अब SC/ST और महिलाओं को 60 वर्ष की उम्र की जगह 50 वर्ष की उम्र में पेंशन दिया जा रहा है, इसका हुआ शुभारंभ

Follow

Published on: 06-03-2024

अबतक 01 लाख 58 हजार 600 लाभुकों को योजना के तहत पेंशन की राशि प्रदान की गई : मुखयमंत्री चम्पाई सोरेन

रांची, खेलगांव (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने खेलगांव में आयोजित सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए। राज्य में कार्यरत करीब 76 हजार आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविका को मिला सम्मान। आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 4,750 एवं सेविका के मानदेय में ₹9,500 की वृद्धि।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को आवेदन समर्पित करने हेतु वेब पोर्टल का लोर्कापण हुआ। लाभुक पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत अबतक करीब 07 लाख किशोरियों के बीच सहयोग राशि का वितरण।

मुख्यमंत्री ने कहा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से सभी बेटियों को जोड़ा जाएगा। बेटियों को शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है। अबतक करीब 07 लाख बेटियां योजना से जुड़ चुकीं हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र में अच्छी व्यवस्था देने जा रहें हैं ताकि झारखण्ड के नौनिहालों में आंगनबाड़ी आने में उत्साह बढ़े। कुपोषण दूर करने को लेकर सरकार गंभीर है। बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए कार्य हो रहा है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel