शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
समाजसेवी के शिकायत को जिलाधिकारी बस्ती ने लिया संज्ञान!
महूघाट विशेषरगंज मार्ग से टोल टैक्स बचाने हेतु निकलने वाले अवैध भारी वाहनों का आवागमन हुआ बंद
बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय ग्रामीणों संग पहुंचे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा जिलाधिकारी महोदय के न आने से हुए थे निराश
समाजसेवी के शिकायती प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी बस्ती ने लिया संज्ञान
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज आनन फानन में टोल प्लाजा चौकडी के मैनेजर संदीप सिंह ने वाहनों का आवागमन रोकने हेतु लगाया गति अवरोधक
समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने जिलाधिकारी बस्ती को जनहित में उठायें इस कदम हेतु ज्ञापित किया आभार
श्री पाण्डेय ने कहा कि जिलाधिकारी बस्ती द्वारा जनहित में किये जा रहे त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में उनसे न्याय की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
छावनी में बदहाल सर्विसलेन का लेपन कार्य रहा हो या निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य में तेजी अथवा ग्राम पंचायत संग्रामपुर पर के सहरायें गांव में भूमाफियाओं से बीस बीघा ग्रामसभा की जमीन को मुक्त कराना आपके द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही कर जनता को न्याय दिलाया गया है
बीते दिनों तो छावनी में बने मानक विहीन नाले को भी तोड़ने का भी कार्य किया गया
भले ही कुछ लोग जनहित के इन कार्यों का श्रेय टूटे अमहट पुल की भांति सांसद विधायक को दें पर सच जनता जानती है
श्री पाण्डेय ने कहा कि भले ही लोग जाति धर्म व संसाधन के आधार पर चुनाव लड़ें लगायें किन्तु हम भेदभाव से परे हर पीड़ित को न्याय दिलाने व जनहित में उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का काम करते रहेंगे
महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर लगे मार्ग अवरोधक को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त है
सभाजीत चौधरी हौसिला प्रसाद पाण्डेय रणजीत वर्मा रामू गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि युं तो भारी वाहनों से हम लोगों को आवागमन में तो समस्या हमेशा होती थी किन्तु रात में भारी वाहनों की गति इतनी अनियमित होती थी कि सड़क पर चलना खतरे से भरा होता था अब जहां भारी वाहनों पर पाबंदी लगाने से सड़क सुरक्षित रहेगी वहीं दुर्घटना की भी सम्भावना कम हो जायेगी!