हाई कोर्ट इलाहाबाद के समाजसेवी अधिवक्ता गणेश मणि त्रिपाठी और सुरेंद्र मक्कड़ न्याय विभाग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी राष्ट्रीय टीम में शामिल
— 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय।
— विशेष कक्ष अधिवक्ता न्याय कक्ष की बनाई आधारशिला।
प्रयागराज। हाई कोर्ट इलाहाबाद के समाजसेवी अधिवक्ता गणेश मणि त्रिपाठी तथा सुरेंद्र मक्कड़ में 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में अधिवक्ता न्याय कक्ष के निर्माण की आधारशिला बनाई है। इसी के साथ गणेश मणि त्रिपाठी और सुरेंद्र मक्कड़ पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में न्याय विभाग के तरफ से सम्मिलित हुए हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि गणेश मणि त्रिपाठी तथा सुरेंद्र मक्कड़ लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं तथा यह दोनों अधिवक्ता साथियों ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष अधिवक्ता न्याय कक्ष बनाने के लिए आम अधिवक्ताओं से सहयोग की कार्य योजना चलाई है।