टीकमगढ़ जिले में धारा 144 लागू

Mohd Faiz

March 17, 2024

टीकमगढ़ जिले में धारा 144 लागूः पुलिस अधिकारियों ने दल-बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से कहा- भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना देंलोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। शनिवार शाम 6 बजे एसपी के निर्देश पर एसडीओपी ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आज से जिले में धारा 144 लगा दी गई है। जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक और पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला।उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट नहीं करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की हिदायत दी गई है।पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली थाने से फ्लैग मार्च शुरू किया। इसके बाद स्टेट बैंक चौराहा, पपौरा चौराहा, कटरा बाजार, जवाहर चौक, नजाई बाजार,लुकमान चौराहा, सिंधी धर्मशाला, मिश्रा तिराहा, सेल सागर चौराहा होते हुए पुराना बस।स्टेंड,घंटा घर चौराह, गांधी चौराह हो हुए , कोतवाली में समापन किया गया।फ्लैग मार्च में एसडीओपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल, एसआई रघुराज सिंह सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।