आईएएस अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी

Manindar Manish

March 20, 2024

रांची (झारखंड)। गृह सचिव वंदना डाडेल बनायी गयी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया था।

इस आदेश के आलोक में अरवा राजकमल को इस पद से हटा दिया गया था। अब सीनियर आईएएस अफसर वंदना डाडेल को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।