स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया गया मतदान के प्रति जागरूक
विकास खंड चहनियाँ के शहीद चंदन आजीविका महिला संकुल समिति में आयोजित मासिक कार्यकारिणी बैठक में आज दिनांक 22.03.2024 को एडुलिडर्स टीम के जिला संयोजक सचिन सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सभी दीदियों को मतदाता जागरूकता से संबंधित सपथ दिलाने के साथ ही साथ उनके मताधिकार के प्रयोग और महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि किसी भी वोटर का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना हो या उसे संशोधन करना हो तो, गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप को डाउनलोड करके वोटर कार्ड का रजिस्ट्रेशन और संसोधन का कार्य किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मौजूद नीति आयोग की ब्लाक कॉर्डिनेटर शिवांगी सिंह ने सभी महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी बिना किसी भय के, बिना किसी लालच, के बिना किसी बहकावे, में आए अपने मत का प्रयोग करें । इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबंधक आशीष गुप्ता, यंग प्रोफेशनल सरवन कुमार शहीद चंदन आजीविका महिला संकुल समिति की मास्टर बुक कीपर जयमाला मिश्रा, सचिव मंजू देवी, कोषाध्यक्ष मालती देवी, उपाध्यक्ष राजकुमारी देवी, उपसचिव सविता देवी के साथ साथ संकुल की समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे |