एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों मारे छापे

Mohd Faiz

March 23, 2024

एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों पर छापे मारे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनु०अधि० पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने शहर के कुछबंधिया मोहल्ले मे कार्यवाही की इस दौरान थाना तकरीबन दस डिब्बे लहन से भरे हुऐ एवं कब्जे से 1 प्लास्टिक के डिब्बे से कच्ची देशी हाथ भ‌ट्टी महुआ की अवैध शराब जप्त किया गया।