जिला बदर आरोपी को अवैध 315 बोर का कट्टा एवं एक 315 बोर के जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध हथियार रखने वालों, पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनु०अधि० पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी के नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.24 को जतारा पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी गोलू उर्फ विमल पिता ईश्वरदीन यादव उम्र 43 साल निवासी बैरबार को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर एवं अवैध एक 315 बोर के देशी कट्टा व एक 315 बोर के जिंदा कारतूस के साथ बैरबार तिगैला से गिर० किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी ,उनि. मनोज दिवेदी ,आर. राघवेंद्र सिंह , भूपेन्द्र सिंह ,मनोज सविता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।