Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

विकसित भारत कि परीकल्पना विद्यालयों के विकास के बिना अधूरी है l डॉक्टर ए. आर. खान!

Published on: 03-04-2024

*शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट*

*विकसित भारत कि परीकल्पना विद्यालयों के विकास के बिना अधूरी है l डॉक्टर ए. आर. खान!*

आज रेलवे स्टेशन रोड स्थित सनराइज स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन का तीसरा दिन था l आज जूनियर हाई स्कूल सेक्शन के छात्रों को प्रमाण पत्र, शील्ड, गिफ्ट, मेडल से नवाजा गया l

इरम खातून जूनियर हाई स्कूल सेक्शन की टॉपर रही l कोऑर्डिनेटर मिस दरकशा, हाई स्कूल कोऑर्डिनेटर मिस्टर सादिक अली, मिस्टर प्रशांत,मिस्टर अब्दुल मोबीन, मिस्टर इतात नबी, मिस फातिमा, मिस अमरीन, मिस्टर शिवम, मिस्टर प्रदीप, मिस्टर रचित, मिस्टर तुफैल,मिस्टर वामिक व अन्य जूनियर हाईस्कूल सेक्शन शिक्षकों का प्रधानाचार्य डॉक्टर फैसल अख्तर ने आभार व्यक्त किया l

इस विद्यालय में वर्ष 2011 से ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है l सभी शिक्षिकाएं नई तकनीक का विधिवत रूप से प्रयोग करना जानती हैं l यही कारण है कि इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अचीवर्स छात्र बनाए जाते हैं l

विद्यालय के शेड्यूल के अनुसार आज रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन तथा अवार्ड सेरेमनी का आखिरी दिन था । जिसमें बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें तीनों सेक्शन के टॉपर अनिरुद्ध सोनी क्लास UKG, प्री प्राइमरी टॉपर महेनूर क्लास 5 तथा जूनियर हाई स्कूल टॉपर इरम खातून क्लास 7 को शील्ड मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर इकबाल साहब, वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद साहब, *श्री प्रेम अग्रवाल जी,* चीफ मैनेजर डॉक्टर ए आर खान साहब तथा कोऑर्डिनेटर मोबिना मैडम, कोऑर्डिनेटर प्रतिमा मैडम,मिसेज़ कृष्णा, मिस आफरीन, मिस प्राची, मिसेज़ नाज़मीन, मिसेज़ डाली, मिस प्रियंका, मिसेज़ ममता, मिस शिल्पी, मिसेज़ उर्मिला, मिसेज़ नूर सबा,, मिस अतिया, मिस फरहत, मिस हफ्सा, मिस मेहविश, मिसेज़ पूनम, मिस सोनम, मिस नूर सबा, मिस अमरीन, मिस फातिमा,मिस इरम, व अन्य अध्यापक मौजूद थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel