शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
अवैध तमंचा,कारतूस के साथ 25 हज़ार के ईनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार!
स्वाट टीम बस्ती व थाना कलवारी पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा रूपये 25,000 के इनामिया वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार!
स्वाट टीम बस्ती व थाना कलवारी पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा रूपये 25,000 के इनामिया वांछित अभियुक्त 1.विजय कुमार चौधरी पुत्र गौरीशंकर सा0 चननी पराशी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ आज दिनांक 13.04.2024 को मणि पर्वत अयोध्या, थाना अयोध्या कोतवाली, जनपद अयोध्या से माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कलवारी जनपद बस्ती पर मु०अ०सं० 94/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
उक्त अभियुक्त विजय थाना कोतवाली के क्रमशः मु०अ०सं० 195/2023 धारा– 302, 307 आईपीसी व मु0अ0सं0 310/23 धारा 174(A) आईपीसी से संबंधित रु0-25000 का ईनामिया मफरूर था।
विवरण अभियुक्तः
- विजय कुमार चौधरी पुत्र गौरीशंकर सा0 चननी पराशी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
- 195/23 धारा 302, 307 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- 310/23 धारा 174(A) आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- 94/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरण–
- एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर
- दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
- रुपया 450/–
- एक अदद कीपैड मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्र0नि0 विजय कुमार दुबे थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- थानाध्यक्ष कलवारी उ0नि0 भानुप्रताप सिंह जनपद बस्ती।
- प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती।
- प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत बस्ती।
- हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 अवनीश कुमार सिंह, हे0का0 पवन कुमार तिवारी, का0 सुभेंद्र तिवारी, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम बस्ती।
- का0 राहुल कन्नौजिया, का0 उमाशंकर थाना कलवारी जनपद बस्ती।
- हे0का0 सतेंद्र कुमार सिंह सर्विलांस सेल,बस्ती।