कदमा : बसंती पूजा पंडाल में हुआ महानवमी की पूजा

Manindar Manish

April 17, 2024

समिति के अध्यक्ष ने किया रामनवमी झंडा का पूजा

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर के समीप हो रहे श्री श्री बंसती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिति पूजा पंडाल में नवमी पूजन आज विधि विधान के साथ राम नवमी का झंडा का भी पूजा किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह के द्वार श्री राम बजरंग अखाड़ा, झंडा का भी पूजा धूमधाम के साथ मां बसंती देवी का पूजन किया गया। मां के पूजन के बाद आरती, हवन, मां को भोग लगाया गया।

संध्या को रंकिणी मंदिर से रामनवमी का हनुमान झंडा को धूमधाम के साथ घुमाया गया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, राजेश शर्मा, एस कार्तिक, पंकज कमल, शिव लाल, लल्लू, प्रकाश जायसवाल, अनिल कुमार, टिंकू, सुभाषित उपाध्याय, सनी सिंह, संजू मौजूद थें।