हजरत इलहान शाह की दरगाह पर सालाना उर्स 24 मई से शुरू

Mohd Faiz

May 15, 2024

इलहान शाह की दरगाह पर सालाना उर्स 24 मई सेटीकमगढ़। होके मायूस तेरे दर से सवाली न गया, झोलियां भर गई सबकी कोई खाली न गया। नजरबाग स्थित बाबा इलहानशाह रह.अ..के हिन्दु-मुस्लिम सभी अकीदतमंद है दरगाह रोजाना सैकड़ों अपनी फरियाद लेकर आते है और खुश होकर जाते है। बाबा का सालाना उर्स बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है।जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के संयोजक अमानतउल्ला (टिंकू) ने उर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रणव जयसवाल, सचिव सूर्यप्रकाश मिश्रा दद्दीजी के हवाले से बताया कि हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैयद इलहान शाह बाबा की दरगाह पर मुकद्दस, अजीमी सालाना उर्स 24, 25 और 26 मई को मनाया जा रहा है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय कब्लाल कौसर साबरी मुम्बई, मुलाम हबीब पेन्टर अलीगढ़ और सरफराज चिश्ती दिल्ली का महफिले कब्बाली प्रोग्राम है। दरगाह मुजाबिर जफरअली शाह, उस्मान खान, शहीद खान, अलीम खान, अन्सार खान, इनायत खान, मुमताज अली, इकराम खान, सिराज खान, इकबाल खान मिस्टर उर्स प्रोग्राम में शिरकत करने की गुजारिश की है।