हजरत कपूर शाह बाबा की दरगाह पर कव्वाली का मुकाबला कल

Mohd Faiz

May 15, 2024

हजरत कपूर शाह बाबा की दरगाह पर कव्वाली का मुकाबला कल

बल्देवगढ़ नगर के किला परिसर स्थित हजरत दाता कपूर साहब बाबा रहमत अल्लाह अलैह की मजार पर कौमी एकता उर्स का आयोजन गुरुवार को किया जा रहा है। जिसकी तैयारी को उर्स कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। उर्स कमेटी के सदस्य ने बताया कि बुधवार 15 5,2024,को चादर शरीफ और नात शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल जनाब ताहिर चिश्ती शेरगढ़ बरेली और मोहतरमा सीमा सबा नागपुर के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।