होम वोटिंग से लगभग 58% मतदाता अब तक कर चुके मतदान

kamran

May 15, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। 09- जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी एवं आवश्यक सेवाओं के मतदाता समेत 5वें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आज कुल 2199 मतदाता ने पोस्टल बैलेट से वोट किया।

वहीं होम वोटिंग में आज 67 बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन ने अपने मत का प्रयोग किया। होम वोटिंग में दो दिनों में अबतक लगभग 58% मतदान हो चुका है।