लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रामगढ़ जिले के तमाम मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की अपील

kamran

May 19, 2024

रामगढ़ (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने जिले के तमाम मतदाताओं से की अपील लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 14 हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि 20 मई 2024 दिन सोमवार को निर्धारित है।

उक्त तिथि को सभी चिन्हित मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कार्य हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है जिला प्रशासन रामगढ़ के द्वारा सभी मतदाताओं से अपील किया जाता है कि किसी पार्टी के उम्मीदवार या अन्य द्वारा किसी प्रकार के प्रलोभन रिश्वत दबाव लालच के बिना भयमुक्त होकर एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सफल सुदृढ़ एवं जिम्मेदार लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने में भागीदार बने।