पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 10, और 11वासियों ने दिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी पलेरा के नाम आवेदन _______________आज नगर पंचायत पलेरा के वार्ड क्रमांक 10 और 11में कुछ दिनों से लगातार नल ,जल, योजना के अंतर्गत आने वाले पानी को लेकर समस्याएं आ रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव को वार्ड वासियो ने बताया तो तुरंत अपनी वार्ड में जाकर मौके पर देखा। कि वास्तव में पानी के साथ पक्षी के पंख, और मांस के टुकड़े, और बदबूदार पानी आ रहा है।तो सैंपल के रूप में एक बोतल में पानी भरकर अपने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि यदि बदबूदार पानी को पीने से वार्ड वासी बीमार होते हैं। तो इसके जिम्मेदार प्रशासन के कर्मचारी होंगे। पानी को फिल्टर करके ही घरों तक पहुंचाया जाए। वार्ड में कुछ परिवार ऐसे भी हैं। जिनके घर पानी नहीं पहुंचा है। और उन परिवारों से पैसा लगातार लिया जाता है। प्रशासन से मांग है ।की उचित जांच करके जिनके घर पानी नहीं पहुंचा है। उनके घर पानी पहुंचाया जाए। ।सपा जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा की वार्ड का प्रत्येक घर हमारा परिवार है। हम सब मिलकर अपने परिवार की सुरक्षा और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, मोहम्मद ख्वाजा पत्रकार, शब्बीर खान पत्रकार, सायरा, हिना, ईशा, मोहम्मद अनीस, कमरुद्दीन, नूरुद्दीन, शाहीन, मुस्तफा, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।