कुत्ते से टकराई बाइक,दुर्घटना में युवक की मौत

Mohd Faiz

May 25, 2024

कुत्ते से टकराई बाइक,दुर्घटना में युवक की मौत

टीकमगढ़. बीती रात मऊ चुंगी रोड पर कुत्ते से बाइक के टकराने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि इन दिनों शहर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान है।
नूतन बिहार कॉलोनी निवासी राघवेंद्र रिछारिया ने बताया की उनका बेटा संस्कार उम्र 20 वर्ष पेट्रोल भरवाने के लिए मऊ चुंगी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। वहां से लौटते समय उसकी बाइक से कुत्ता टकरा गया और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में संस्कार के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गई एक युवक तरुण मिश्रा घायल हैं जिसका इलाज जारी है