रंगदारी की शिकायत करना पड़ा भारी, सीसी टीवी में कैद घटना,दो युवकों साथ मारपीट
बीती रात्रि दो युवकों के गंभीर मारपीट करने का मामला सामने आया है किसकी घटना सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हों गई यह मामला कोतवाली अंतर्गत का हैं घायल अरमान ने बताया कि उसके दोस्त के साथ तीन लोगों नजरबाग में पैसे छीने और मारपीट की जब बह इसकी शिकायत करने आरोपियों के घर जा रहें थे तभी मोटे के मोहल्ला में उन दोनो के तकरीबन पांच लोगों ने गंभीर मारपीट कर दी जिसमें उन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज ज़िला अस्पताल में जारी बना हुआ हैं मारपीट की घटना सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गई है जो कि वायरल हो गई है जानकारी के अनुसार आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं