सड़को गढ्ढे दे रहें हैं हादसे को न्यौता, संबंधित विभाग मौन

Mohd Faiz

May 30, 2024

सड़को गढ्ढे दे रहें हैं हादसे न्यौता, संबंधित विभाग मौन

भाजपा सरकार विकास कार्यों को गिनवाने से नहीं थक रही है लेकिन अगर टीकमगढ़ शहर की बात की जाए तो टीकमगढ़ की सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं कई बार दुर्घटनाओं की खबर भी सामने आई है जहां इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना हो रही हैं लेकिन संबंधित विभाग , अधिकारियों और जनप्रतिधिओ को यह गड्ढे नहीं दिखाई देते क्या उन्हें शहर की चिंता नहीं है या शहर वासियों की आखिर क्यों इस रोड को अनदेखा किया जाता है कई बार शिकायत होने के बाद भी इन सड़कों के हालात जस के तस बने हुए हैं या यूं कहें कि संबंधित विभाग इस और ध्यान देना ही नहीं चाहते हैं और उन्हें यह सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं जो की काफी लंबे समय से बने हुए शायद किसी बड़ी घटना का विभाग इंतजार कर रहा है जिसके बाद इन गड्ढों को भरा जाए लेकिन सड़कों के गड्ढे कैसे भरे जाते हैं वा गड्ढे कैसे किए जाते हैं यह गड्ढे टीकमगढ़ के विकास की पोल खोल रहे हैं