यातायात पुलिस टीकमगढ़ ने शहर में चल रही बिना परमिट एवम् फिटनेस स्कूल बसों और बिना नंबर प्लेट ई रिक्शाओ पर की कार्यवाही

Mohd Faiz

July 1, 2024

यातायात पुलिस टीकमगढ़ ने शहर में चल रही बिना परमिट एवम् फिटनेस स्कूल बसों और बिना नंबर प्लेट ई रिक्शाओ पर की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , अनुविभागी अधिकारी पुलिस राहुल कटरे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीकमगढ़ ने शहर में संचालित स्कूल की बसों के आज एक अभियान चला कर समस्त दस्तावेज चैक किए जिसमे परमिट, फिटनेस, फर्स्ट एड बॉक्स , अग्नि शमन यंत्र और प्रदूषण चैक किए , कमी पाए गए बसों पर 5000 रु की चालानी कार्यवाही की गई। एवम् बिना नम्बर प्लेट चल रहे 18 ई रिक्शा को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर चालको को हिदायत दी गई जिसमे उन्हें बर्दी पहनना , समस्त दस्तावेज पूर्ण करना , ओवर सवारी न ले जाने हेतु बताया गया। उक्त कार्यवाही में ,सुबेदार आर्या पाराशर, प्रo आरo लतीफ, आरo आदित्य, अवधेश ,आनंद मौजूद रहे।

उक्त अभियान प्रत्येक थाना चौकी स्तर पर शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कृपया मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें सुरक्षित रहें सुरक्षित घर पहुंचे।
टीकमगढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा तत्पर